आदिवासी छात्रावास परिसर में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह का 166वी शहादत दिवस मनाया….शामिल हुए IG और डॉ.उइके
खासखबर
बिलासपुर। जरहाभाठा मंदिर चौक स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह जी का 166वी शहादत दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।।।
प्रातः 10 बजे परिसर में स्थित इष्टदेव “बूढ़ादेव” का पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना कर सभी छात्रों द्वारा शौर्य स्मृति रैली शहर के प्रमुख चौक चौराहो तक निकाला गया रैली का शुभारंभ वंदना उइके प्रदेश अध्यक्षा सर्व आदिवासी समाज ने की।
दोपहर 2 बजे से छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की जीवनी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।।
शहीद वीरनारायण सिंह जी के समाज उत्थान कार्य से प्रेरित होकर जीवन् सेवा संस्कार समिति एवं प्रगतिशील आदिवासी कल्याण समिति बिलासपुर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें छात्र छात्राओं के साथ साथ सामाजिक लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया व “रक्तदान ही जीवन दान हैं” को साकार करते हुए 30 यूनिट रक्तदान किये।।।
शहीदी स्मृति दिवस के संध्या काल में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में बिलासपुर रेंज IG सम्मानीय अजय यादव रहे तथा अध्यक्षता डॉ सी एस उइके(संचालक न्यू वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर)द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल कलेक्टर बिलासपुर आर ए कुरुवंशी,सहायक आयुक्त सी एल जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर आशीष पेन्द्रों, सहायक संचालक ऑडिट विभाग रायपुर वेदसिंह मरकाम,ICS गुरुकुल संस्थान संचालक बृजेन्द्र शुक्ला, महाप्रबंधक उद्योग विभाग एम एस खुसरो,समाज प्रमुख परमेश्वर जगत, विजय बहादुर जगत,राजीव ध्रुव उपस्थित रहे।।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र ध्रुव, नरेश राज, कीर्ति खुसरो ने किया।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सुनील श्याम, ओमकार मरावी, सीताराम राज, रविशंकर ध्रुव, निर्मल सिरसो, नीरज पोर्टे, प्रकाश राज, चूड़ामणि बिंझवार,परमेश्वर पोर्ते व सभी छात्रों द्वारा महती भूमिका निभाई गई।।।