Blog

आम आदमी पार्टी का प्रदेश सरकार पर हमला: डॉ. उज्वला ने कहा “भाजपा ने अपराध तो दूर, रोड के गड्ढे भी नहीं भर सकी”

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ.उज्वला ने शहर की सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनाव से पहले बिलासपुर से 15 दिन में अपराध खत्म करने का वादा किया था, लेकिन वे सड़कों के गड्ढे तक नहीं भर पाए हैं।

डॉ.उज्वला ने कहा, “पूरे शहर की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। भाजपा सरकार की लापरवाही से आम नागरिक परेशान हैं।”

जानकारी के अनुसार, शहर की अधिकांश सड़कों से डामर की परत उखड़ गई है। दयालबंद, चांटीडीह सब्जी मंडी रोड, और अशोक नगर में कई ऐसे गड्ढे हैं, जहां दोपहिया और चारपहिया वाहनों के पहिये फंस जाते हैं। सिविल लाइंस में बजरी उखड़ गई है, जिससे बारिश न होने पर धूल उड़ती है।

आप नेता ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के इंजीनियर हर साल बरसात के बाद डामर की परत चढ़ा देते हैं, लेकिन सड़क पर पानी न ठहरे, इसका कोई इंतजाम नहीं करते। इसके कारण फिर से गड्ढे बन जाते हैं।

उज्वला ने बताया कि पिछले तीन साल में पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने सड़कों की मरम्मत पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके बावजूद सड़कों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह वादा हर साल किया जाता है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रहती है। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, “खराब सड़कों के कारण हमारा व्यापार प्रभावित हो रहा है। ग्राहक यहां आने से कतराते हैं।”

यह मुद्दा आगामी निकाय चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बन सकता है, क्योंकि विपक्षी दल इसे सरकार की विफलता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। आम जनता अब देख रही है कि क्या सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान निकाल पाएगी या फिर यह मुद्दा अगले चुनाव तक बना रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *