Blog

आरोपियो के मोबाइल से कॉल डिटेल निकाल कर एवं जांच कर तस्करी करने पर कार्रवाई की मांग….शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन…

बिलासपुर / प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार शिवसेना छत्तीसगढ़ के आदेशअनुसार पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई 11 मई 2024 को थाना हिर्री एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही में अंतर राज्यीय गांजा एवं मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध करने वाले पर पूरी तरह गौ तस्कर एवम गौ हत्या पर अंकुश लगाने पकड़े गए आरोपियो के मोबाइल से कॉल डिटेल निकाल कर एवं जांच कर जो तस्करी में जुड़े है उन समस्त लोगों पर कार्यवाही करने माननीय पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को ज्ञापन दिया गया ।साथ ही उक्त कार्यवाही पर समस्त पुलिस विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया ।

ज्ञापन देने वालों में नवीन यादव जिला अध्यक्ष शहरी ,मुकेश देवांगन जिला अध्यक्ष ग्रामीण ,संतोष कौशल पूर्व जिला अध्यक्ष ,अशोक निषाद विधानसभा प्रभारी बिल्हा नीलमणि कौशिक विधानसभा प्रभारी तखतपुर द्वारिका वस्त्रकार, कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख बिलासपुर ,आशीष यादव नगर सचिव बिलासपुर, अजय यादव आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *