इंजीनियरिंग कॉलेज में चापड़ लेकर छात्र-छात्राओं को डराने धमकाने के आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार
कोनी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार चापड को जप्त कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में किया आरोपी को पेश
बिलासपुर / दिनांक 23.04.2024 को जरिये टेलीफोन से कोनी थाना को सूचना मिला कि इंजीनियरींग कॉलेज कोनी के क्लास रूम के सामने एक व्यक्ति अपने पास धारदार चापड लेकर इंजीनियरींग कॉलेज के छात्रो के डरा धमका रहा एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसे तत्काल कोनी पुलिस एवम स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर मौके पर आरोपी को पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक धारदार चापड को जप्त किया गया। आरोपी सृजन मिश्रा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र आर अरविंद सिह, आरक्षक विजेन्द्र सिह, सोमप्रकाश भार्गव, आशीष शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।