Blog

इसकी हिमाकत तो देखिए : आने जाने वाली सड़क पर होटल वाले ने किया कब्जा….तहसील के बगल में घरेलू सिलिंडर का हो रहा उपयोग…नगर निगम और खाद्य विभाग को दिखा रहा आइना….देखिए तस्वीरें..

नगर निगम, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग कुभकर्णीय नींद में…

घरेलु सिलिंडर से बनता है पकवान,बेख़ौफ़ चलता है कारोबार

खासखबर बिलासपुर / बड़ी बड़ी बाते करके और खानापूर्ति की कार्रवाई करके नगर निगम और खाद्य विभाग वाह वाही लूट लेती है….और खासकर उन जगहों पर कार्रवाई करती है जहा पर खाद्य विभाग का सेटिंग नहीं रहता है….लेकिन कुछ ऐसे जगहो पर खाद्य विभाग की कार्रवाई ठन्डे बस्ते में चली जाती है….जहा पर लोगो को यह उम्मीद रहती है कि यहाँ पर कार्रवाई होगी…परन्तु उम्मीदों पर पानी फिर जाता है…दरसल तहसील ऑफिस के बगल में सड़क को कब्जा करके और सड़क जाम करके होटल चलाया जा रहा है…इतना ही नहीं खुलेआम घरेलु गैस सिलिंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है…

.हम आपकी यह तस्वीर दिखा रहे है…जिसमे साफ़ नजर आ रहा है की किस तरह से यह होटल वाले खाद्य विभाग और नगर निगम प्रशासन को चिढ़ा रहे है….एक तो आने जाने वाली गली में कब्जा ऊपर से घरेलु गैस सिलिंडर का उपयोग जो साफ बता रहा है की लम्बी सेटिंग या फिर रसूख के दम पर यह कारोबार हो रहा है….यहाँ पर 5 घरेलु और एक कार्मशियल सिलेंडर है…जिसका उपयोग रोज किया जा रहा है…यही नही इस तहसील वाली गली को इस कदर कब्जा करके रखा गया है जैसे यह गली इनकी ही है….

यही कारण है की इस गली से लोगो का आना जाना बंद हो गया है…फ़िलहाल यह होटल वाला न सिर्फ नगर निगम प्रशासन को आँख दिखा रहा है बल्कि घरेलु गैस सिलिंडर से होटल चलाकर खाद्य विभाग को भी आइना दिखा रहा है…और इसमें हैरानी और सबसे बड़ी बात यह है की बगल में तहसील कार्यालय है…जिसकी जरा भी चिंता नहीं है….फ़िलहाल देखना होगा की यहाँ पर कार्रवाई होगी या फिर यह होटल इसी तरह अवैध बेजा कब्जा करके और सिलिंडर का उपयोग करके चलता रहेगा….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *