Blog
एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत आई सामने….
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा/ थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 26.06.2024 की मध्य रात्रि को ग्राम गुफा एवं ताड़ेलवाया सीमा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आई0ई0डी0 के चपेट में आने से 39 वर्षीय ग्रामीण जुरु राम कतलामी पिता स्व0 रूपाराम कतलामी निवासी ग्राम गुफापारा मंगनार थाना बारसूर घायल हो गया।ग्रामीण की बहन सुनीता कतलामी पिता स्व0 रूपा कतलामी उम्र लगभग 25 वर्ष के चेहरे पर भी हल्की चोटें आई है । ग्रामीण अपने छोटी मां के कफन दफन कर ग्राम सालेपाल से वापस अपने गांव गुफापारा मंगनार जाने के दौरान विस्फोट होने से हुआ है।घायल पुरुष एवम् महिला को उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस से बारसूर में प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया है !प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी