Blog
एक महिला समेत दो हार्डकोर नक्सली ने किया आत्म समर्पण….

सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ़ को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता
सुकमा/ जिले में एक महिला समेत दो हार्डकोर नक्सली ने किया आत्म समर्पण।
महिला नक्सली पिछले 22 साल व पुरुष नक्सली पिछले 15 सालों से है सक्रिय।
दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित।

जिले के कोंटा एरिया कमेटी इलाके में रहे सक्रिय।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण व सीआरपीएफ डीआइजी सूरजपाल वर्मा व एएसपी निखिल राखेचा के समक्ष किया सरेंडर।
दोनों को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।
दर्जनों घटनाओ में रहे दोनों शामिल।