Blog

एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 5 कांग्रेसियों के राशन दुकान से 55 लाख रुपए का राशन गायब

रिकवरी के लिए दिया गया नोटिस

पैसा जमा नहीं करने पर होगा एफआईआर

बिलासपुर। कांग्रेस नेताओं द्वारा संचालित 5 राशन दुकानों से 54.28 लाख रुपए के चावल, शक्कर और नमक गायब हो गया है। अब खाद्य विभाग ने सभी को नोटिस जारी कर पैसा जमा करने के लिए कहा है। यदि पैसा जमा नहीं किया तो सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

बता दे इसमें एनएसयूआई
के पूर्व जिलाध्यक्ष अमितेश राय के राशन दुकान में गड़बड़ी है।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राशन दुकानों का आवंटन किया गया था। राशन दुकान पाते ही कई कार्यकर्ता देखते ही देखते लाखों में खेलने लगे। ज्यादा कार्ड और हितग्राही दिखाकर भरपूर चावल,शक्कर और नमक का उठाव किया गया। इसके बाद बड़े पैमाने पर चावल, शक्कर और नमक खुले बाजार में बेचा गया। इसके लिए एक पूरा रैकेट काम कर रहा था। बिल्हा में एक कांग्रेस नेता के राइस मिल से बड़े पैमाने पर चावल भी पकड़ा गया था। कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों ने उचित मूल्य की दुकानों में बड़े पैमाने पर राशन की गड़बड़ी की है। जांच में खाद्यान्न कम मिलने के बाद कई दुकानों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। अब उनके खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई शुरू हो गई है।
कांग्रेस सरकार में अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे अभय नारायण राय के बेटे अमितेश राय वार्ड 42 में खैर माता खाद्य सुरक्षा पोषण सहकारी समिति चला रहा था। जब  23 सितंबर 2024 को दुकान की जांच की गई तो इस दुकान में 295.49 क्विंटल चावल, 2.60 क्विंटल शक्कर, 3.35 क्विंटल नमक कम मिला। दुकान को सस्पेंड कर दूसरे दुकान में अटैच करने पर 285.48 क्विंटल चावल कम मिला। सत्यापन में भी उतना ही चावल कम मिला। इसकी कीमत 11 लाख 98 हजार 20 रुपए है। 7 मई को दुकान के विक्रेता और अध्यक्ष अमितेश के साथ ही सचिव रामकुमार कश्यप को नोटिस दिया गया। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
इसी तरह वार्ड 38 टिकरापारा में संचालित जय मातादी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में 9 मार्च 2022 की जांच में खाद्यान्न की कमी पाई गई। भौतिक सत्यापन करने पर 191.40 क्विंटल चावल और 0.62 क्विंटल शक्कर कम मिला। इसकी कीमत 8 लाख 5 हजार 939 रुपए है।
7 मई को दुकान की संचालन समिति के अध्यक्ष शरद केशरी, प्रबंधक जुगल किशोर गोयल और विक्रेता मुकुल चौहान को नोटिस दिया गया है। सभी गबन किए गए खाद्यान्न की पूर्ति करने कहा गया है। नेहरू नगर में संचालित मां अन्नपूर्णा शासकीय उचित मूल्य दुकान के अध्यक्ष गीतांजली यादव, सचिव कमल रजक और विक्रेता रविंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया। इनकी दुकान में 182.32 क्विंटल चावल, 1.18 क्विंटल नमक कम मिला है। इसकी कीमत 7 लाख 66 हजार 288 रुपए है।
ऐसे ही वार्ड 39 में संचालित हो रहे मां भवानी राशन दुकान में 306.68 क्विंटल चावल, 4.59 क्विंटल शक्कर, 1.69 क्विंटल नमक कम मिला। इसकी कीमत 13 लाख 8 हजार 863 रुपए है। इसी तरह वार्ड 47 के महिला शक्ति राशन दुकान में 118.70 क्विंटल चावल, 3.23 क्विंटल शक्कर कम मिला। इसकी कीमत 5 लाख 12 हजार 331 रुपए है।
अध्यक्ष पूनम गुप्ता, सचिव दुर्गा धुरी और विक्रेता राजीव गुप्ता को नोटिस दिया गया है। जोग माया खाद्य समिति के द्वारा वार्ड 48 में संचालित राशन दुकान में 8 लाख 37 हजार 624 रुपए का चावल, शक्कर और नमक कम मिलने पर अध्यक्ष जोगमाया, उपाध्यक्ष कृष्णा भट्‌टाचार्य, विक्रेता शंख भट्टाचार्य को नोटिस जारी किया गया है।

*कांग्रेस की सरकार का उठाया था फायदा*

बता दे कि कांग्रेस सरकार में कांग्रेसियों ने जमकर फायदा उठाया और राशन दुकान का आबंटन करवा लिया।इसके बाद धांधली शुरू कर दी।चूंकि सरकार थी और किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होनी थी इसलिए अफसरों के भी डरे सहमे हामी भर दी।लेकिन सरकार गई तो कांग्रेसियों के गड़बड़ी का खुलासा हुआ।

वर्जन
राशन दुकान के गड़बड़ी करने वालो को नोटिस जारी किया गया है और कुछ दिनों की मोहलत दी गई है।पैसा जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

अनुराग भदौरिया
खाद्य नियंत्रक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *