एमसीपी लगाकर चेकिंग के दौरान 10 लाख रूपये नगदी रकम जप्त….आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही वाहनों की आकस्मिक चेकिंग
* थाना मंदिर हसौद में वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नही करने ,धारा 102 जा.फौ. के तहत रकम की गई जप्त।*
खासखबर रायपुर – आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास वाहनांे की आकस्मिक चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/08/ए सी/6699 को चेक करने पर बैग में लाखों रूपये नगदी रकम रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियोें ने अपना नाम स्वरूप सिंग, प्रथम अग्रवाल एवं आकाश अग्रवाल निवासी सराईपाली महासमुंद का होना बताया। लाखों रूपये नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों व्यक्तियों के पास रखंे कुल 10 लाख रूपये नगदी रकम को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना मंदिर हसौद में जप्त* किया गया है।