Blog

कठपुतली एवम् नाट्य कला मंच का अनूठा प्रदर्शन…..कर चुके है कई शो

खासखबर बिलासपुर / कठपुतली एवम् नाट्य कला मंच की टीम ने आज एक नई कठपुतली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अपनी टीम में शामिल किया है अब तक अनगिनत कठपुतलियों में ये एक अनूठा प्रयास है इसके चर्चे दूर दूर तक होंगे

छत्तीसगढ़ में अब तक २४ वर्षों से कार्यरत यह कठपुतली शो की टीम सैकड़ो शिक्षा प्रद जन जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं अब आगे भी लगातार प्रयासरत हैं अब तक शासन या सत्ता की नज़र इस विलुप्त होते कला पर नहीं पड़ी है अब यह फिर से आजमाने जैसा है देख तमाशा कठपुतली का और भई देख तमाशा जीवन का आगे और भी बहुत सारे कठपुतलियों के प्रयोग होते रहेंगे

कठपुतली टीम की संचालिका और सचिव किरण मोइत्रा का कहना है कोई साथ दे या ना दे हम कठपुतलियाँ बनाते जाएँगे और सबको नचाते जाएँगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *