Blog
कलेक्टर ने रसूखदार पटवारियों को भेजा गाँव….पटवारियों के सपनो और उम्मीदों पर फिरा पानी…सोच में पड़े पटवारी….जिले में मची अफरा तफरी….भूमाफिया भी पड़े सोच में….

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले के पटवारियों के बीच तबादला क्ररके तहलका मचा दिया है….ग्रामीण पटवारियों को शहर और शहर के रसूखदार पटवारियों को ग्रामीण क्षेत्र का रास्ता दिखाया है…






इसमें ऐसे कई रसूखदार पटवारी शामिल है….जो मलाईदार हल्का पाने की चाह में लगे हुए थे…लेकिन किसी की नहीं चली बल्कि उम्मीद और सोच के विपरीत फेरबदल किया गया है….शायद किसी भी पटवारी ने यह नहीं सोचा था की उसके साथ ऐसा होगा….जाहिर सी बात है की अंगद की पांव की तरह जमे हुए पटवारियों को बदलना भी चाहिए ताकि उनका वर्चस्व कायम न हो सके….फ़िलहाल भूमाफियाओ और पटवारियों के सपनो पर पानी फिरने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है….देखिए सूची….


