Blog

कांग्रेस अतिक्रमण के पहले अपने दिनों को याद करे,कोरोना काल में तोड़फोड़ की हुई थी कार्रवाई….अब अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो रही तो पेट में दर्द क्यों हो रहा है….मनीष बोले,कांग्रेस सिर्फ गरीबों की आड़ में राजनीति करना जानती है

बिलासपुर। नगर पालिका निगम के द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण बेजा कब्जा, भुमाफियाओ के अवैध निर्माण को तोड़कर यदि व्यवस्था भविष्य की परिकल्पना को देखकर सुगम और सुव्यवस्थित बनाई जा रही, अवैध निर्माण चौड़ीकरण बेज कब्जा हटाने निगम प्रशासन जिला प्रशासन पूर्व में सूचना नोटिस मुनादी एवं चूना लाइन मार्किंग के पश्चात ही यदि अवैध कब्जा नाले नालियों के ऊपर निर्माण बिना पार्किंग के परिसर निर्माण आवासीय के नाम पर व्यावसायिक निर्माण पर कार्यवाही की जा रही । तो कोई गलत नहीं, यदि शहर और क्षेत्र की व्यवस्था सुधारनी है तो जनता को प्रशासन का साथ और प्रशासन की कार्यवाही पर सहयोग करना लाजमी है।
इस कार्यवाही पर यदि कांग्रेस पार्टी के नेता विरोध की बात करते हैं गरीबी लेकर पैदा होने की बात करते हैं यही जीने यही मरने की बात करते हैं, तो उनको 2020 11 जून से 27 जून का वह समय भी याद कर लेना चाहिए जब कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार कांग्रेस के नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया और कांग्रेस के विधायक महापौर इस बिलासपुर शहर में कोविड जैसी आपदा के वक्त 27 जून का वह दिन शनिचरी बाजार क्षेत्र लकड़ी टाल मोहल्ला नदी किनारे गोडंपारा, सफाई कर्मी बस्ती इन क्षेत्रों में कांग्रेस का बुलडोजर चलवाया गया, उस वक्त कार्यवाही से प्रभावित होकर परमेश्वर शर्मा राजेंद्र शर्मा राजू की माता का देहांत सिर्फ उनकी दुकान और मकान टूटने से हुई यह वही शर्मा बंधु है जो लकड़ी का भौरा बनाया करते थे, महरौलिया परिवार का मकान उनके घर के सदस्य अस्पताल में भरती रहते हुए मकान ढहा दिया गया।
प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकाल में जिस तरीके से अतिक्रमण के नाम पर इंसानियत पर बुलडोजर चलाया गया था वह उस समय निंदनीय और दुखद नहीं था क्या।,
शासन प्रशासन और कांग्रेस के नेता कोनहेर गार्डन मे उस वक्त विस्थापित लोगों को समुचित व्यवस्था के लोक लुभावने भाषण सुना रहे थे, कुछ तो प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस नेता प्रशासन के कहने पर बाकायदा मुआयना कर तोड़ने की कार्यवाही के साथ खड़े थे आखिर वह समय क्या कार्यवाही उचित थी, या आज जो कार्यवाही हो रही है वह अनुचित है।
कांग्रेस 5 साल में इस शहर में विधायक रहते कांग्रेस और कांग्रेस के नेता क्या काम किया क्या जनता को सुविधा दिए एक काम भी बता दें सिर्फ झूठी वाहवाही झूठ श्रेय और छत्तीसगढ़िया वाद का भावनात्मक प्रचार किया।
मनीष अग्रवाल भाजपा बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *