Blog

कृषि छात्रों ने किया वृहद वृक्षारोपण….अरपा अर्पण महाअभियान: कृषि महाविद्यालय लोधीपारा से बिलासाताल तक वृक्षारोपण का सफल आयोजन

बिलासपुर – आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को कृषि महाविद्यालय लोधीपारा से बिलासाताल तक अरपा अर्पण महाअभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस जन आंदोलन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभियान से जुड़े सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कृषि महाविद्यालय लोधीपारा से हुई, जहां छात्रों ने पौधारोपण के महत्त्व पर अपने विचार साझा किए। इसके पश्चात, सभी प्रतिभागियों ने मिलकर बिलासाताल तक के मार्ग में विभिन्न वानिकी पौधे लगाए। इस अवसर पर अभियान के संयोजक ने कहा, वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपनी धरती को हरा-भरा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

एक पेड़ अरपा मां के नाम अभियान में लगभग 400 वानिकी पौधों का रोपण किया गया। आज के सफल आयोजन में कृषि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक देवराज, सूर्यकांत वर्मा, सौभाग्य नागर, राहुल धाकड़, अमन शर्मा, आधव सिंह, महेश कुमार, विभव सिंह, बेदराम वर्मा, परवीन सिंह, दीपक कुमार, दिव्यांश चौबे, सत्यनारायण, धर्मेंद्र सिन्हा, सुभांशु, आशीष कुमार, जीतू साहू, आकांक्षा टोप्पो , साक्षी टोप्पो, विनीता यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *