Blog

कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र- छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण में….छात्रों को कक्षा से परे मूल्यवान प्रत्यक्ष अनुभव और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना मुख्य उद्देश्य…

बिलासपुर – बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के बी.एस.सी. (कृषि) तृतीय वर्ष के 56 विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल डॉ. (श्रीमती) अर्चना केरकट्टा, सहायक प्राध्यापक (कीट विज्ञान), डॉ. (श्रीमती) युष्मा साव, सहायक प्राध्यापक (मृदा विज्ञान), डॉ. दीपक श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक (कृषि प्रसार) एवं जितेंद्र कुमार चौहान, तकनीकी सहायक के नेतृत्व में अपने 13 दिवसीय प्रवास में दिनांक 20 जून 2024 को रवाना हुआ।

प्रवास के प्रथम दिन दिनांक 22 जून 2024 को छात्र-छात्राओं ने खालसा कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, अमृतसर का भ्रमण एवं अवलोकन किया। दिनांक 24 जून 2024 को विद्यार्थियों का दल आईसीएआर – क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, कैटरेन, कुल्लू घाटी (हिमाचल प्रदेश) पहुंचा। विद्यार्थियों ने केंद्र में शीतोष्ण फलों में किये जा रहे फल एवं सब्जी अनुसंधान के अंतर्गत सेब, प्लम, नाशपाती, आडू, अनार, किवि एवं अखरोट की उच्च गुणवत्ता वाले पौधों एवं उनकी कृषि तकनीक से अवगत हुए। दिनांक 26 जून 2024 को छात्रों के दल ने कृषि विज्ञान केंद्र, कुल्लू का भ्रमण किया। छात्रों का दल चंडीगढ़ स्थित भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान तथा रॉक गार्डन का अवलोकन किया।

छात्र-छात्राएं दिनांक 28 जून 2024 को आईसीएआर – राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान एवं आईसीएआर – भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल, हरियाणा पहुंचे एवं संस्थान में किए जा रहे अनुसंधान कार्यों से अवगत हुए। अपने अंतिम पड़ाव में छात्र-छात्राएं नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का अवलोकन एवं भ्रमण कर अनुसंधान कार्यों से अवगत होंगे।

इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. तिवारी ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण बी.एस.सी. (कृषि) तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम एएचपीडी -5321 के अंतर्गत आयोजित किया गया है। यह दल विभिन्न संस्थाओं में कृषकों, विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों से संवाद स्थापित कर वहां पर संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं विकसित नवीनतम प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के समस्त प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भ्रमण दल के सुरक्षित एवं कुशल यात्रा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *