Blog

कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के विद्यार्थियों द्वारा कछार ग्राम में सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन का आयोजन

बिलासपुर। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के बी.एससी. (कृषि) ऑनर्स चतुर्थ वर्ष, प्रथम सत्र के विद्यार्थियों द्वारा कछार ग्राम में सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन (पीआरए) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रावे समन्वयक डॉ. राजेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन एक ऐसी पद्धति है, जिसके माध्यम से ग्रामीण समुदाय अपने सामाजिक, आर्थिक एवं प्राकृतिक संसाधनों की स्थिति का स्वयं विश्लेषण कर सकता है। इस विधि का उद्देश्य ग्रामीणों को अपनी समस्याओं, संसाधनों और संभावनाओं को पहचानने तथा विकास की दिशा तय करने में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर रंगोली और चित्रों के माध्यम से ग्राम की संस्थाओं, संसाधनों एवं उपलब्ध सुविधाओं का सुंदर चित्रण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने किसानों के साथ विभिन्न प्रकार की मूल्यांकन विधियों का अभ्यास किया, जिनमें शामिल हैं

स्थान आधारित विधियाँ – सामाजिक नक्शा, संसाधन नक्शा, भ्रमण मार्ग चित्रण, गतिशीलता नक्शा

समय आधारित विधियाँ – समयरेखा, प्रवृत्ति विश्लेषण, मौसमी चित्रण

संबंध आधारित विधियाँ – कारण और प्रभाव चित्रण, समृद्धि क्रम निर्धारण, वेन चित्र

इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्रामीण जीवन, कृषि प्रणालियों, उपलब्ध संसाधनों एवं सामुदायिक संरचना की गहन समझ प्राप्त की। कार्यक्रम का समापन सायं 4:00 बजे सफलतापूर्वक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *