कॉलर के घर घुसा सांप…डायल 112 टीम ने किया रेस्क्यू….
खासखबर बिलसपुर / C4 रायपुर से चकरभाठा 112 टीम को इवेंट प्राप्त हुआ कि वार्ड नंबर 12 सिंधी कॉलोनी चकरभाठा में कॉलर के घर में सांप घुस जाने की सूचना प्राप्त होने पर चकरभाठा 112 टीम द्वारा इवेंट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंचे जहां एक जहरीला साँप घर के अंदर था , रेस्क्यू टीम को आने में देर हो रही थी , और परिजन डरे हुए थे , जिससे टीम द्वारा अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डायल 112 के चालक दुर्गेश साहू द्वारा सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया , बाद में सांप को स्वतंत्र स्थान पर छोड़ गया । डायल 112 के इस कार्य हेतु कॉलर एवं आसपास लोगों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं चकरभाठा 112 के आरक्षक 386 ओंकार सिंह राजपूत एवं चालक दुर्गेश साहू का धन्यवाद किया । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा डायल 112 के इस बहादुरी पूर्ण कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।
नोट- किसी भी ज़हरीले साँप को बिना किसी जानकर की सलाह के पकड़ने का प्रयास ना करे। इससे आपकी जान को ख़तरा हो सकता है।