Blog

कोटा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभावित करने का लगा आरोप….भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने प्रशासन को किया आगाह….कार्रवाई नही होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी…

खासखबर बिलासपुर/ दूसरे अंतिम चरण का चुनाव प्रचार अब थम गया है..अब कोटा विधानसभा इलाके में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी माहौल को खराब करने और पैसे के दम पर चुनाव को प्रभावित करने की शिकायत कर रहे है ….आपको बता दे की चुनावी शोर थमने के बाद घर-घर जाकर संपर्क के बहाने चुनाव को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोटा विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पैसे शराब और साड़ी के साथ कई समान बांटने का आरोप लगाया जा रहा है….यह शिकायत चुनाव अधिकारियों के पास मेल के माध्यम से प्रेषित की गई है..यह उल्लेख किया गया की इन कार्यों के लिए बकायदा एंबुलेंस का उपयोग किया जा रहा है….दरसल इसमें बिलासपुर और मध्य प्रदेश की एंबुलेंस का प्रयोग किया जा रहा है….वही इस पूरे मामले में भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव ने अपना बयान जारी कर प्रशासन को चेतावनी दी है….यदि समय रहते प्रशासन चुनाव को प्रभावित करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई नही करते तो क्षेत्र में उग्र आंदोलन होगा…वह भी चुनाव के पहले ..प्रबल ने अपने बयान में यह बताया की कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव और प्रशासन मिलकर चुनाव लड़ रहे है….इनके द्वारा किए जा रहे चुनाव को प्रभावित करने जैसे विषय पर कार्रवाई को लेकर SDM और कलेक्टर को शिकायत की गई है….लेकिन कार्रवाई नहीं कर पा रहे है…

प्रबल प्रताप के द्वारा जारी किया गया बयान

हमे स्पष्ट जानकारी है की प्रशासन और कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव एक मिला जुला चुनाव लड़ रहे है जिसमे शराब और घूस की सामग्री प्रशासन अपनी स्वयं की गाड़ियों में और एंबुलेंस में वितरित कर रहा है इसकी जानकारी एसडीएम को देने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई है, अब ये मेरी सहनशीलता का अंत है यह दुर्व्यवहार में कतई नहीं सहूंगा। और जरूरत पड़ी तो चुनाव के पहले आंदोलन होगा। इसमें बिलासपुर के सरफराज आलम की एंबुलेंस एवं मध्यप्रदेश की एंबुलेंस जरूरतमंदों की बजाय दानवी सामग्री वितरित कर रही है। मैं। प्रशासन को सचेत करता हूं की कोटा की जनता का सब्र ना टटोले । वरना एटम बॉम्ब फूटेगा, यह एक टाइगर का वादा है।
उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप ने कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *