Blog

कोटा विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान और बिलासपुर विधानसभा में सबसे कम हुआ मतदान….जागरूकता का अभियान हुआ फेल….शहर से ज्यादा गाँव में है जागरूक मतदाता….

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / बिलासपुर जिले में मतदान करने का सिलसिला लगातार जारी रहा..लोगो का आंकलन रहा की जिस तरह से जिला और पुलिस प्रशासन मतदाताओं को जागरूक कर रही है उससे लोगो में उत्साह उमंग और जोश बढ़ेगा और लोग बढ़ चढ़कर मतदान करेंगे…लेकिन जिले में जिस हिसाब से मतदान हुआ है वह एकदम शर्मनाक वाली बात है…आंकड़े बता रहे है की शहर से ज्यादा जागरूक गाँव वाले है…जिसमे लोगो ने मतदान किया…इसका मतलब साफ है की शत प्रतिशत मतदान की बात करने वाले अफसर जमीनी स्तर पर काम नहीं किए है..तभी तो जिला प्रशासन के द्वारा जारी किये आंकड़े कुछ और बता रहे है…जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा कोटा विधानसभा में मतदान हुआ है और सबसे कम बिलासपुर जिले में मतदान हुआ है….जो एकदम सोचने वाली बात है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *