कोरोना का खौफ :अलर्ट मोड पर शासन, सिम्स वायरोलॉजी लैब को अपडेट रहने के निर्देश
डेंगू और स्वाइन फ्लू के जांच की भी है सुविधा
बिलासपुर। देश में फैलती बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग को डेंगू स्वाइन फ्लू कोविड सहित अन्य गंभीर बीमारियों को लेकर एक बार फिर से सतर्क रहने और लैब की पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी विषम परिस्थितियों में भविष्य मे निपटा जा सके |
कोविड की बढ़ती संख्या को मदे नजार रखते हुए भारत सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी एवं राज्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार वायरोलॉजी डिपार्टमेंट को दुरुस्त किया गया है
छत्तीसगढ़ में कॉविड के मामले सामने आ रहे हैं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी वायरोलॉजी लैब को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है शासन द्वारा वायरोलॉजी लैब को अभी से प्रमुखता के साथ सभी प्रकार की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की विपदा के दौरान समस्याओं का सामना न करना पड़े शासन द्वारा वायरोलॉजी लैब में लैब टेक्नीशियन,डीई ओ की व्यवस्था करने और यदि उनकी कमी है तो तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लैब का संचालन नियमित रूप से हो सके कहा गया है कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज मैं टेक्नीशियन व डीओ की कमी है तो उसकी भरती दैनिक वेतन भोगी के आधार पर की जा सकती है।
*राज्य सरकार से मिले निर्देश*
वायरोलॉजी लैब को सभी प्रकार की जांच के किट हुआ जांच में सहयोगी केमिकल से लैस रहने को कहा गया है|
इसके साथ ही लैब में किट व केमिकल की कमी है तो सीजीएमएससी से सप्लाई कराया जाए और सीजीएमएससी से सप्लाई नहीं है तो स्थानीय रूप से खरीदी जाए |
इसके साथ ही लैब में उपकरण की कमी है तो उनकी खरीदी तत्काल रूप से की जाए ताकि ले नियमित रूप से चल सके |
*सिम्स में तैयारिया पूरी,डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई*
डीन का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश पर सिम्स में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।इसके लिए पूरी तथा से तैयारिया कर ली गई है।
अगर ऐसा कोई केस आता है और को कें लक्षण पाए जाते है तो उसका इलाज संभव हो पाएगा।
वर्जन
शासन से मेडिकल कॉलेज के वायोलॉजी को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं | हमारे पास सभी प्रकार की दवाइयां किट उपलब्ध है ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं
डॉ रमणेश मूर्ति
अधिष्ठाता सिम्स