क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं 10 सेनानी परिवार का सम्मान…. पं गंगाप्रसाद बाजपेयी द्वारा 9 अगस्त 1942 में ध्वजारोहण करना अतिस्मरणीय-अमर अग्रवाल
बिलासपुर। क्रांति दिवस 9अगस्त पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण परम्परा के 82 वर्षों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार का सम्मान समारोह पर ऐतिहासिक आयोजन विकाश नगर 27 खोली स्थित बाजपेयी परिसर में अमर अग्रवाल वरिष्ट विधायक एवं पूर्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग की अध्यक्षता में सोत्साह सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि अमर अग्रवाल ने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि मै सभी सेनानियों के योग्यदान को सलाम करता हूँ ।
मुझे गर्व है कि मेरे नगर के भी स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनय योग्यदान रहा है मात्र 12 वर्ष के बालक पं गंगा प्रसाद बाजपेयी ने 9 अगस्त 1942 के दिवस महात्मा गांधी के आव्हान पर स्कूल भवन में यूनियन ज़ेक उतराकर तिरंगा फहराना बालपन की अतिस्मरणीय घटना है ।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश वासियों से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक धर घर तिरंगा फहराने का आव्हान किया है । मै बधाई देता हूँ चन्द्र प्रकाश बाजपेयी जी को इसकी शुरुआत आज उनके निवास से प्रारम्भ हुई है । उन्होंने कहा कि देश किन चुनौतियों से आज़ाद हुआ वर्तमान पीढ़ी को स्मरण करना ज़रूरी है । अध्यक्षीय आसंदी से डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन के आव्हान पर पूरे देश के साथ बिलासपुर में भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके यहाँ के स्वतंत्रता सेनानियों ने “करो या मरो”स्वर को जहाँ बुलंद किया,वहीं गवर्नमेंट स्कूल बिलासपुर के बारह वर्षीय छात्र गंगा प्रसाद बाजपेयी ने ध्वजारोहण करके जो अभिनय कार्य कर दिखाया,उनके ही पुण्य स्मरण में आज का कार्यक्रम आयोजित है….
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पंडित गंगा प्रसाद बाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ ध्वजारोहण नायक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी के कमांड में पहिले वन्दे मातरम् गीत गाया गया । मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर ध्वज को बिगुल वादक जग्गु निर्मलकर के वादन से सलामी दी गई ध्वज गीत झंडा ऊँचा रहे हमारा का गायन डॉ किरण बाजपेयी ने करवाया….
तत् पश्चात अमर अग्रवाल के सारगर्भित उदबोधन व राष्ट्रगान के बाद नारे भारत माता की जय,क्रांति दिवस अमर रहे,वीर सेनानी अमर रहें,पं गंगा प्रसाद बाजपेयी अमर रहें से लिखी तख़्ती को तिरंगे ग़ुब्बारों से खुले आकाश में अमर अग्रवाल ने छोड़ दिया ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 10 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य सर्वश्री डॉ रत्नावली पिता ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर,अनिल तिवारी बाबा स्व रामगोपाल तिवारी,सी पी देवरस पिता डॉ वासुदेव देवरस,शिवा मिश्रा बाबा डॉ शिव दुलारे मिश्रा,चाचा मुरलीधर मिश्रा,डॉ शकुंतला जितपुरे पिता स्व राम चरण साहू,मनीष धर दीवान बड़े पिता डॉ विश्वनाथ धर दीवान,डॉ रश्मि बाजपेयी नाना देव नारायण अग्निहोत्री,संतोष पिपलवा पिता स्व प्रहलाद पिपलवा क़ा श्रीफल,साल,स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ते देकर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल,अध्यक्ष डॉ विनय पाठक एवं अध्यक्ष स्मृति आयोजन समिति चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने सम्मानित किया अपने संदेश में श्री बाजपेयी ने कहा कि क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम लगातार 82 वर्षों से पिताश्री स्मृति शेष पं गंगा प्रसाद बाजपेयी की राष्ट्रीय विचार धारा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
आयोजन का आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेयी सचिव बाजपेयी स्मृति समिति ने किया….उक्त भव्य आयोजन में नगर व वार्ड के भारी संखिया में बच्चे,महिलायें,नवजवान एवं बुजुर्ग शामिल रहें जिनमे प्रमुख रूप से अरविंद दीक्षित,डॉ प्रीति प्रसाद,प्रभात मिश्रा,शरद राव चिमोटे राजेश त्रिवेदी,डॉ प्रभाकर पांडेय,विजय मिश्रा,अजीत भोगल,कमल जैन,पार्षद श्रद्धा जैन,महेश शर्मा,श्रवण चतुर्वेदी,मनोज शुक्ला,राजीव अवस्थी,रेखा दीघ्रसकर,डॉ उषा किरण बाजपेयी,चंदना गोस्वामी,श्रद्धा तिवारी,त्रिवेणी भोई,चन्द्र कला त्रिवेदी,मीनू बाजपेयी,भावना बाजपेयी,डॉ चन्द्र नाथ बाजपेयी,मनोज सिंह,मनहरण पुरी,पप्पू सिंह,लक्की तिवारी,पप्पू खान,बंटी नारंग,देवेंदर गुड्डी,हर्षा बाजपेयी प्रमुख रहे ।आयोजन के अंत में उपस्थित सभी जनो को स्वल्पाहार दिया गया