क्रिकेट संघ बिलासपुर की सीनियर T20 संभावित टीम घोषित…..
खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 18 मार्च से सीनियर T 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा दिनांक 13 मार्च को सुबह 9 बजे बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में ट्रॉयल लिया गया। जिसमें 74 खिलाड़ियों ने भाग लिया , बिलासपुर के अलावा गौरेला पेंड्रा, मुंगेली, कोटा, तखतपुर, बिल्हा ,मस्तूरी से खिलाड़ियों ने ट्रायल देने पहुंचे थे।
बता दे इस ट्रायल से बिलासपुर की दो टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
जिसके लिए चयनकर्ता देवेन्द्र सिंह, शैलेश सैमुअल, अभिषेक सिंह और अभुदयकांत सिंह द्वारा खिलाड़ियों का फिटनेश बल्लेबाजी गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने के बाद संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया जो इस प्रकार हैं:
अभिजीत तह, ऋषभ ध्रुव, उत्कर्ष जायसवाल, प्रथम सिंह, रोहित नथनी, नावेद अली,मयंक सोनकर, इम्तियाज़ खान, अंकित सिंह, अमन मौर्य, श्रेयम् सुंदरम, धीरज सिंह, धनंजय नायक, तनय अग्रवाल, हिमांशु बघेल, कंचन श्रीवास्तव, सुरेश वस्त्रकर, आदित्य श्रीवास्तव, आकाश सोनवानी, सनी पांडे, अनुराग मिश्रा, अल्तमश खान, अभिषेक सौगरहा, परिवेश धर ,दिव्यांश मिश्रा, मोहम्मद कासिम, शुभम सिंह, दीपक सिंह बघेल, शुभम यादव, शेख साहिल, अनुज सिंह, आनंद पासवान, मोहम्मद शाहनवाज, बीएन मीणा, मितेश भादवाल,आशीष पांडे, मयंक यादव, मोहम्मद इरफान, पवन पढ़नाते, अतुल शर्मा, प्रवीण यादव, विवेक यादव ,शिवेंद्र सिंह, मोहम्मद सैफ, स्नेहिल चड्ढा, उपेंद्र यादव, ओम वैष्णव है |
सभी चयनित खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजन कर सलेक्शन मैच कराया जाएगा और साथ ही कैंप लगाया जाएगा ।
सभी चयनित खिलाड़ियों को दिनांक 14 मार्च को सुबह 7:30 बजे बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा।
चयन प्रक्रिया के समय मैदान में क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , ओपी यादव, दिलीप सिंह, एस जावेद, शेख़ अल्फाज, रवि शंकर चड्ढा , मोहम्मद जाकिर, मोइन मिर्जा, महेश मिश्रा, सोनल वैष्णव उपस्थित थे।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेज अग्रवाल द्वारा दिया गया।