Blog
खनिकर्म और रेलवे के अधिकारियों की संयुक्त बैठक
खासखबर बिलासपुर /संयुक्त संचालक खनिज प्रशासन अनुराग दीवान संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म के निर्देशानुसार रेलवे में मिनरल ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम (FOIS) को राज्य शासन के खनिज ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम के साथ इंटीग्रेट करने हेतु बिलासपुर के डीआरएम कार्यालय मे आज शाम 4 बजे बैठक हुई …
जिसमें खनिज विभाग से राजेश मालवे उप संचालक(ख.प्र.) जिला रायगढ़, प्रमोद नायक खनि अधिकारी जिला कोरबा, रमाकांत सोनी खनि अधिकारी, जिला बिलासपुर, रेलवे विभाग से प्रभात कुमार (DOM) व टीम, एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर से मैनेजर मार्केटिंग एंड सेल्स द्वय रचित भाटिया व अमन छाबरा तथा खनिज आनलाइन सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी से एक्सपर्ट सौम्यकान्त मंत्री व टीम उपस्थित थे।