Blog

खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 20 वाहन जप्त….खनिज विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई….

खासखबर बिलासपुर / कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम दिनांक 13.03.2024 एवं 14. 03.2024 को सरकंडा, रतखण्डी, पौसरा एवं सिविल लाईन क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध रेत परिवहन के 10, चूनापत्थर के 04 मामलों सहित कुल 14 मामलो पर कार्यवाही करते हुए 08 ट्रैक्टर, 06 हाईवा जप्त कर थाना कोटा, थाना सरकण्डा एवं थाना सिविल लाईन में सुरक्षार्थ रखा गया है।
अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर के द्वारा भी मुरू क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन के प्रकरण दर्ज करते हुए 06 वाहनों को जप्त कर दिनांक 03.03.2024 को प्रकरण बनाया गया था। जिस पर अवैध मुरूम उत्खननकर्ताओं पर अपर कलेक्टर द्वारा अर्थदण्ड राशि रू. 75,000/- आरोपित कर जमा कराया गया है।

जिला बिलासपुर अंतर्गत अरपा नदी में सेन्दरी, कोनी, मंगला, घुटकु, निरतु, कछार, लोफंदी, तुरकाडीह को अवैध रेत खनन हेतु संवेदनशील मानते हुए रेत उत्खनन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों पर पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन / परिवहन के मामले दर्ज होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *