Blog
खनिज विभाग का बाबू करता है दुर्व्यवहार…..जानकारी मांगने पर समय पर नहीं देते….बाबू को हटाकर जिला पंचायत अटैच किया जाए….भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य के पत्र से मचा हड़कंप….
धमतरी / भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव ने धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है…..इसमें उन्होंने खनिज विभाग के रुद्रेश्वर सिन्हा (बाबू) पर गंभीर आरोप लगाए है…उन्होंने आरोप लगाया है की बाबू की मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही है जिसके कारण लोग त्रस्त है…यहाँ तक उसके काम से कोई भी संतुष्ट नहीं है…वह किसी न किसी बहाने लोगो को परेशान करता है…यही कारण है की उसको हटाने की मांग की जा रही है….वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खनिज विभाग को पत्र भेजा है और कार्रवाई करने के बाद अवगत कराने की मांग की है….