Blog
खबर का हुआ असर:….कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने किया पटवारी का तबादला….
खासखबर बिलासपुर / जिले के कलेक्टर के निर्देश पर बिलासपुर एसडीएम ने पटवारी का तबादला कर दिया है…दरसल SDM ने आलोक तिवारी, पटवारी, हल्का नम्बर 29 मोपका, तहसील बिलासपुर को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से पटवारी हल्का नम्बर 13 बहेरामुडा, तहसील बेलगहना के पद पर पदस्थ किये जाने के फलस्वरूप संबंधित पटवारी को आज दिनांक 29-02-2024 को अपरान्ह पश्चात तहसील कार्यालय बेलगहना हेतु भारमुक्त किया जाता है….यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा….इस खबर के बाद से जिले के नहीं बल्कि प्रदेश भर के पटवारियो के बीच हड़कंप मचा हुआ है….