Blog

खेलते – खेलते भटके 3 मासूम 24 घण्टे में पहुंचे परिजनों के पास…एक सजग नागरिक के तौर पर सुरेश प्रजापति की सक्रियता को पुलिस अधीक्षक ने सराहा

खासखबर कोरिया / दिनांक 29 मार्च 2024 की दोपहर चौकी बचरापोड़ी क्षेत्र अंतर्गत तीन मासूम बालिकाएं ग्राम पंचायत सावला चीटकाहीपारा से खेलते हुए भटककर दूर निकल गई थी, शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन किया गया, किन्तु तीनो बालिकाओं का कही कोई पता नहीं चल रहा था। जिस पर कोरिया पुलिस द्वारा गांव – गांव इसकी सूचना पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से दिया गया एवं रात्रि में ही बच्चों की सघन खोजबीन प्रारम्भ कर दी गई थी, तमाम कोशिशो का प्रतिफल रहा कि अगले दिवस दिनांक 30 मार्च 2024 को प्रातः 06 बजे घर से 07 कि.मी. की दूरी पर बचरा गांव में महुआ बिनने गए श्री सुरेश प्रजापति ने उपरोक्त तीन मासूम बालिकाओं 1. स्वाती पिता संतलाल कुजूर उम्र 11 वर्ष, 2. एनिमा पिता संतलाल कुजूर उम्र 11 वर्ष एवं 3.अंजू पिता विजय एक्का उम्र 7 वर्ष को वहां पर देखा, जिसकी जानकारी उसने कोरिया पुलिस को दी एवं तीनो मासूम बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया था।उक्त कार्यवाही में सुरेश प्रजापति की सक्रियता ने एक बड़ी अनहोनी होने से रोक दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया ने बच्चों की बरामदगी के लिए सूचना देने वाले सजग जिम्मेदार नागरिक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सम्मानित करने को कहा था। जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 03.04.2024 को पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने सुरेश प्रजापति आ. बुधराम निवासी ग्राम पोड़ी बचरा को पुलिस अधीक्षक कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी बैकुंठपुर में गुम हुए 04 वर्षीय बालक को 01 घंटे के भीतर कोरिया पुलिस ने उनके परिजनों को सुपुर्द किया था जिसमे एक सजग नागरिक के तौर पर जानकारी देने वाले गौरव गुप्ता को एसपी कोरिया द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *