Blog
घायल को देखने पहुंचे प्रबल…स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली…कार्रवाई का दिया आश्वासन
बिलासपुर / रतनपुर मंडल के भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता उदित आर्मो पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की सूचना मिलने पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली…
.तथा हर सम्भव पूरी मदद करने का वादा किया। साथ कि आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही हमलावरों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करायी जाएगी…उन्होंने
ईश्वर से घायल व्यक्ति के शीर्ष स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की….