चाईल्ड पोर्नोग्राफी के दो मामलो में एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस अपील करती है कि मोबाईल फोन या किसी भी इंटरनेट के माध्यम से किसी भी महिला या बच्चो का फोटो विडियो अपलोड या शेयर ना करे
बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला व नाबालिक बच्चो की अश्लील फोटो विडियो अपलोड एवं शेयर करने के संबंध में सीपत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सीपत पुलिस ने बताया कि महिला व नाबालिक बच्चो की अश्लील फोटो विडियो अपलोड एवं शेयर करने के शिकायत मिली थी।
जिसकी जांच करने पर
प्रवीण कुमार मवार पिता महेंद्र सिंह मवार उनी सीपत के बारे में पता चला।जिसमे आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम करके जांच की गई। सीपत पुलिस ने आरोपी का पता कर सायबर सेल की मदद से जानकारी लिया। जो मोबाईल नम्बर के धारक प्रवीण कुमार मवार ग्राम उनी का होने से पता चलने पर तत्काल आरोपी प्रवीण कुमार मवार को थाना लाकर पुछताछ किया गया जिसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।पकड़े गए आरोपी के मोबाइल की जांच की गई तो उसके मोबाइल से वीडियो और फोटो अपलोड करना दिखा।जिसके कारण उसके मोबाइल को भी जप्त किया गया है।