चोरो ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना….मौका पाकर करते है चोरी…बिल्हा पुलिस पर उठने लगे सवाल….आखिर कौन है वह चोर ?
खासखबर बिलासपुर / चोरी करने वाले चोरो के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके है की शिक्षा के मंदिर को भी नही छोड़ते….यही कारण है की मौका पाकर घटना को अन्जाम देते है..दरसल इस बार चोरो ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय बरतोरी में चोरी का प्रयास किए गए… स्कूल के पीछे के दीवाल फोड़ कर आने- जाने लायक रास्ता तैयार कर लिया गया और चोरी का प्रयास किया गया….. जानकारियां प्राप्त हुई है कि तीन सीसीटीवी कैमरा केबल वायर और हैंडपंप पाइप चोरी की गई है इसके पूर्व भी बरतोरी स्कूल में चोरी के कई प्रयास किए गए जिसमें केवल वायर का चोरी किया जाना पाया गया है साइंस पार्क में भी तोड़फोड़ और चोरीयां की गई है यद्यपि हैदराबाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आकर के साइंस पार्क का मरम्मत किया गया है मरम्मत के पहले पेंडुलम चैन और नेम प्लेट की चोरियों की गई है कुछ विज्ञान लैब की सामग्रियों की भी चोरी की गई है दीवाल पर इस तरह का रास्ता अज्ञात लोगों द्वारा बनाया गया देखकर विद्यालय के शिक्षकों ने उस पर जाली भी लगवाया किंतु नौवीं कक्षा के 6- 7 विद्यार्थियों ने पत्थर मारकर उस जाली को तोड़ कर ले भागे,दरवाजे और खिड़कियां तोड़ने के प्रयास हुए है खिड़कियों के छड़ो को तत्काल वेल्डिंग कराया गया l स्कूल ड्रेस पहने लेकर भागते हुए आसपास के लोगों ने देखा और बताया इस संबंध में 112 को सूचना दी गई और बिल्हा थाने में भी सूचना दी गई है क्योंकि बच्चे नाबालिक हैं इसलिए विद्यालय शिक्षक परेशान एवम उलझन में है मामले की सूचना थाने में दी गई है
ऐसा बताया जा रहा है की विद्यार्थियों को किसी व्यक्ति द्वारा विद्यालय में तोड़फोड़ एवम सामग्री पार करने सिखाया बरगलाया जा रहा है, कुछ लोगो ने नशे के आदि लोगो को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है किसी चोर गिरोह के सक्रिय होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता