Blog

छत्तीसगढ़ की पहली महिला राष्ट्रीय पहलवान बनी रतनपुर की सुभद्रा यादव

रतनपुर से वासित अली रिपोर्ट

रतनपुर की बेटी सुभद्रा यादव ने रचा इतिहास, रतनपुर का गौरव, रतनपुर का मान बढ़ाया, रतनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसमें आज रतनपुर की बेटियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे वैसे ही रतनपुर की लाडली सुभद्रा यादव ने कुश्ती प्रतियोगिता में रतनपुर का मान बढ़ाया है

सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पलवाल हरियाणा में 43 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ की पहली महिला पहलवान बनी सुभद्रा यादव l
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रतनपुर की कक्षा 9 वी छात्रा की इस शानदार उपलब्धि पर के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएं ने हर्ष व्यक्त किए हैl

नगर पालिका परिषद रतनपुर की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीं मती इंदु यादव की सुपुत्री की राष्ट्रीय स्तर कुश्ती चैम्पियन में पहली बार सिल्वर मेडल लाने पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिए है l

उनकी इस एतिहासिक उपलब्धि पर रतनपुर गिरजावन मंदिर कुश्ती टीम, पूरे नगर सहित छत्तीसगढ़ को गौरवांवित करने पर कु सुभद्रा यादव को नगर वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिए है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *