Blog

छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) चैम्पियन ट्राफी का शुभारंभ 16 फरवरी को

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

खासखबर बिलासपुर / रतनपुर में 2018 के बाद 2024 में इस महिला कबड्डी चैंपियन की मेजबानी रतनपुर को मिली है रतनपुर के हृदय स्थल हाई स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन 16 फरवरी को शुभारंभ होगा तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 18 फरवरी को होगा जिसके लिए आज हाई स्कूल में नगर स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई और आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई

इस तरह छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग चैम्पियन ट्राफी के आयोजन की मेजबानी जय महामाया खेल समिति रतनपुर को जिम्मेदारी दिया गया। यह एक फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमे छ ग प्रदेश से कब्बड्डी खिलाड़ियो का ओपन रूप से ट्रायल लेकर चयन किया जाता है। पुरे प्रदेश भर के खिलाडिय़ों को चयन कर महिला प्रो कब्बड्डी के लिए सिर्फ 6 टीम निर्धारीत करते है । जिसमे प्रीमियर लीग के तहत चयनित टीमों का एक दूसरे से टकराते है। और लीग मैच को कवर करते हुए अंको के आधार पर सेमीफाइनल एवम फाइनल में पहुंचते है। जिसमे विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 51000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय पुरस्कार 21000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार 15000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार 7000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ मैच पुरस्कार 5000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी तथा प्रत्येक मैच में 500 नक़द एवम लेफ्ट कॉर्नर3000रूपए नकद, राइट कार्नर 3000रूपए नकद ,लेफ्ट कव्हर 3000, राइट कव्हर 3000 को पुरस्कृत किया जाएगा। इसे सफल बनाने हेतु रतनपुर में बैठक रखा गया जिसमे जय महामाया खेल समिति के सदस्य, रतनपुर प्रेस क्लब के सदस्य, न्यू प्रेस क्लब मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के सदस्य एवम कोटा ब्लॉक कब्बड्डी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *