Blog

जयसिंह अग्रवाल फूट-फूट कर भरी सभा में रोने लगे…CM भूपेश बघेल समेत कई लोगो को ठहराया अपनी हार का जिम्मेदार

खासखबर छत्तीसगढ़ कोरबा /– ये शायद पहला मौका होगा जब निवर्तमान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल फूट-फूट कर भरी सभा में रोने लगे है। ये आंसू तब भी नहीं निकले होंगे जब पहली बार जयसिंह 1998 में कटघोरा विधानसभा सीट से हारे थे। शुक्रवार को जयसिंह अग्रवाल अपनी हार की समीक्षा करने कांग्रेसियों को बुलाया था। बैठक में वो कुछ बोलते इससे पहले ही उनके आंख से आंसुओं की धार रुकने का नाम नहीं ले रही थी, अपने नेता को यूं रोता देख लोग नारे लगाने लगे आप संघर्ष करो हम आपके साथ है। अपनी हार की समीक्षा करते जयसिंह ने अपनी हार का जिम्मेदार तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रशासनिक अधिकारियों को बताया है। इस दौरान जयसिंह अग्रवाल की जमकर तिलमिलाहट सामने आई है। जिस जयसिंह अग्रवाल पर भ्रष्टाचार समेत जमीन कब्जा का प्रमाणित आरोप लगा हो वो करारी हार के बाद अब अधिकारियों को भ्रष्ट बता रहे है। वैसे तो भूपेश सरकार के 13 में से 9 मंत्री चुनाव हारे है लेकिन जितने बड़े अंतर लगभग 26 हजार वोटों से जयसिंह अग्रवाल चुनाव हारे है उतने बड़े अंतर से कांग्रेस का कोई मंत्री चुनाव नहीं हारा है। बैठक में सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अधिकारियों को कोरबा में काम रोकने के लिए भेजा गया। गलत काम करवाए गए, जिससे कांग्रेस पार्टी यहां डैमेज हुई। न सिर्फ कोरबा में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। जितने भी अधिकारी यहां भेजे गए, गए एसपी अभिषेक मीणा, भोजराम पटेल, उदय किरण से लेकर कलेक्टर रानू साहू और संजीव झा ने माहौल खराब किया। सरकार के विरुद्ध एंटी इनकंबेंसी पैदा की। षड्यंत्र के तहत अपराध भी कराए गए और उन सब का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। जबकि चर्चा तो ये है कि जयसिंह अग्रवाल ईडी के लिए मुखबिरी का काम करते है। खुद जयसिंह अग्रवाल ने एक बार ये कहा था ईडी कोरबा में छापामार कारवाई के दौरान उनके बारे में जानकारी जुटा रही थी लेकिन उसके बाद भी उन पर कोई कारवाई का न होना ये रिश्ता क्या कहलाता है।

भूपेश बघेल को बताया हार की मुख्य वजह लेकिन खुद के कारनामे बताना भूल गए

अपने प्रेस विज्ञप्ति में जयसिंह अग्रवाल ने सीधे-सीधे प्रदेश के मुखिया को हार की असली वजह करार दिया है। जयसिंह ने कहा कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। जिन्होंने पांच साल सरकार की अगुवाई की उनकी गलत नीतियों और तानाशाही रवैया ही हार का असली कारण है। खासतौर पर कोरबा जिले में चुन चुनकर ऐसे अधिकारियों को भेजा गया। जो भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। चलते हुए विकास कार्य को बीच में रोक दिया गया। ऐसे कार्य किये गए, जिससे कांग्रेस की छवि खराब हुई। जिले में कांग्रेस डैमेज हुई। कार्यकर्ताओं के काम नहीं हुए। चारों ओर नाराजगी फैल गई। जिसका परिणाम यह रहा की पूरे राज्य में ही सत्ता परिवर्तित हो गई और बीजेपी कोई बड़ा जनादेश मिला। दरअसल हकीकत तो ये है कि जयसिंह अग्रवाल के भ्रष्ट आचरण के कारण भूपेश बघेल ने कोरबा आना ही छोड़ रखा था। इसका मुख्य कारण जयसिंह अग्रवाल का अहंकार, भ्रष्टाचार में लिप्त होना, जनता और अधिकारियों से दुर्व्यवहार, अवैध संपत्ति, अमानक धन संग्रह और ज़मीन घोटाला था। जिसकी जागरूक लोगो ने मय प्रमाण सरकार के पास शिकायत कर रखी है बावजूद पार्टी की छवि ख़राब न हो सिर्फ इसलिए ही कारवाई नहीं हुई और अंततः जयसिंह अग्रवाल सबसे अधिक वोटों से हारने वाले मंत्रियों की सूची में अव्वल नंबर में रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *