जशपुर पुलिस ने कुख्यात पशु तस्कर कलीम अंसारी को तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा….पशु तस्कर के कब्जे से बगीचा पुलिस ने 6 रास बैल किया जप्त…..
⏺️ कलीम अंसारी के विरूद्ध तस्करी के अनेकों अपराध थाना बगीचा में दर्ज,
⏺️ थाना बगीचा में कलीम अंसारी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध।
जशपुर / पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध एवं तस्करी के फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु सायबर सेल को सम्मिलित कर विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 30.05.2024 को थाना बगीचा को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पेटा थाना बगीचा का पशु तस्कर कलीम अंसारी उधेड़ उम्र के बैलों को मारते-पीटते तेजगति से हांकते हुये पैदल झारखंड की ओर ले जा रहा है इस सूचना को थाना प्रभारी बगीचा द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में तत्काल निरीक्षक विनित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा ग्राम टांगरडीह के पास मारते-पीटते हुये बैलों को ले जा रहे कलीम अंसारी की घेरा-बंदी कर उसे अभिरक्षा में लिया गया, अभियुक्त के कब्जे से कुल 06 रास बैल को जप्त किया गया एवं पूछताछ में कलीम अंसारी ने उक्त बैलों को झारखंड प्रांत की ओर ले जाना बताया।
अभियुक्त कलीम अंसारी उम्र 32 साल निवासी पेटा थाना बगीचा का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 30.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक विनित कुमार पाण्डेय, स.उ.नि. राजनाथ भगत, प्र.आर. 213 लक्ष्मण सिंह, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज एवं अन्य स्टाॅफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम लगाई गई है, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगें।”