ड्यूटी नहीं लगाने पर सिटी कोतवाली TI को मिला शो-काज नोटिस….देर रात अचानक गश्त पर निकले पुलिस कप्तान…बोले SP, काम करोगे तो मिलेगा इनाम

देर रात खुद गश्त कर निकले जिले के एसपी
जिले के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बोले एसपी,काम करोगे तो मिलेगा इनाम,नहीं तो सजा
बिलासपुर। मुंगेली । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के थाना और चौकी क्षेत्रों का शहर एवं ग्रामीण ईलाकों में जिले के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद देर रात भ्रमण पर निकले। एसपी ने मुंगेली शहर के चारो तरफ का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने फिक्स पाईंट, पुलिस लाईन में ड्यूटी पर लगे जवानों, गश्त पाईंट चेक किया ।ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिलने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली को मौके पर तलब कर कर्मचारियों का ड्यूटी नहीं लगाने के संबंध में शो-काज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तत्पश्चात् लोरमी शहर में थाना, गश्त पाईंट, सेक्टर एवं जोनल अधिकारी को चेक किया गया।

एसपी भोजराम पटेल ने जब एक एक चौक और चौराहे का बारीकी से निरीक्षण किया तो गश्त पर मौजूद पुलिस कर्मी भी देखकर हैरान रहे गए और जिले में हड़कंप भी मच गया।
*एसपी ने गश्त में लगे जवानों, सेक्टर अधिकारी एवं जोनल अधिकारी को नगद ईनाम से किया गया पुरस्कृत*
देर रात गश्त पर निकले एसपी भोजराम पटेल ने प्रधान आरक्षक लिलक साहू, आरक्षक दिलेश्वर साहू व जितेन्द्र ठाकुर को देर रात गश्त करते पाया गया।इसी तरह सेक्टर पुलिस अधिकारी एएसआई मनकराम ध्रुव एवं जोनल पुलिस अधिकारी एसआई लक्ष्मण खुंटे ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए।जिनसे एसपी ने पूछताछ किया ,संतोष जनक जवाब देने पर अधिकारी और कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

*संदेहियों,असामाजिक तत्वों और गुंडों की धड़पकड़ करने के निर्देश*
जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में लगातार गश्त, पेट्रोलिंग करते रहे। इसके साथ ही आदतन निगरानी, गुण्डा बदमाशों के उपर नजर रखने,और रात में अनावश्यक रूप से घुमने वाले लोगों को पूछताछ एवं चेक करे।, एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करे।
*देर रात थाना एवं गश्त पाईंट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण*
एसपी भोजराम पटेल देर रात अचानक घर से निकले और जिलें के पूरे थाना और चौकियों का निरीक्षण करते हुए एक एक पॉइंट के बारे में जानकारी ली।जिसमें उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही बिल्कुल नहीं बरते।बल्कि ईमानदारी से काम करे।
वर्जन
अचानक गश्त करने से ड्यूटी करने वाले और नदारद रहने वाले पुलिस कर्मियों का पता चलता है।इसलिए खुद इसकी जांच करने में देर रात गश्त।में निकला था।
भोजराम पटेल
एसपी मुंगेली