ताबड़तोड़ चाकू मारने से आर्यन की हुई मौत….शुभम,रवि और समीर हुए घायल….आरोपी गिरफ्तार
खासखबर रायपुर/ दिनाक 22.4.24 के रात 10.30 बजे पुराने आपसी विवाद को लेकर आरोपी शुभम् गिरी, जयेश गिरी, रवि तोण्डे, सूरज नंदे दवारा संगम पैलेस के पास बोरियाखुर्द में चाकू से आर्यन तोमर, शुभम् चंद्राकार, समीर साहू, सिद्धांत उर्फ़ रवि निषाद को चाकू से मारा गया है… जिसमे आर्यन तोमर आ. नरोत्तम तोमर निवासी बोरिया खुर्द RDA कॉलोनी की मृत्यु हो गयी है और शुभम् चंद्राकर, समीर साहू, रवि घायल है जिनका इलाज चल रहा है।
संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जिसमे शुभम् गिरी संतोषी नगर मानसपुरम मोड़ ,जयेश गिरी अक्षत कॉलोनी बोरियाखुर्ड .रवि तोण्डे डुंडा मुझगहन
.सूरज नंदे RDA कॉलोनी बोरियाखुर्द
और .एक नाबालिक
को पकड़ा गया है….वही आर्यन तोमर आ Narottam नरोत्तम तोमर सा. बोरियाखुर्द RDA कॉलोनी का मर्ग क़ायम कर 302 भा द वि क़ायम किया जा रहा है तथा
294,323, 506, 307, 34 भा द वि का आरोपीयो के विरुद्ध क़ायम किया गया है।