Blog

तिरंगे के सम्मान में रतनपुर एबीपी ने निकाला सौ मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर ,,,- अमर शहीदों की शहादत और देश के गौरव प्रतीक तिरंगे का सम्मान सभी देशवासियों और युवा पीढ़ी के भावनाओं और मन में परंपरागत तरीके से सदैव जागृत रहे और इस राष्ट्रधर्म का सम्मान पूर्वक पालन होता रहे । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी ।  ‘हर घर तिरंगा’ एक अभियान है जो आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसकी शुरुआत 2021 में लोगों को तिरंगे को घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है । तबसे समूचे देश में भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान का शुरुआत किया । 

विदित हो की प्रत्येक वर्ष की भांति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई को अपने 112 वे मन की बात कार्यक्रम से संदेश देते हुए सभी देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस मनाने और हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया था । जिसके तारतम्य में
आज 15 अगस्त को रतनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे के सम्मान में सौ मीटर के तिरंगे ध्वज का तिरंगा यात्रा महामाया कॉलेज से हाई स्कूल चौक तक निकाली गई । तिरंगा यात्रा में आम शहरियों के साथ सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के आह्वान को सशक्त रूप देते हुए तिरंगा यात्रा के माध्यम से जिले वासियों को तिरंगे के प्रति सम्मान सहित देशभक्ति का संदेश दिया
यात्रा समापन हाई स्कूल चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, और आतिश सिंह ठाकुर ने भी शहर वासियों और उपस्थित युवाओं सहित छात्र छात्राओं के समक्ष हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा के मूल उद्देश्यों को अवगत कराया,तत्पश्चात भव्य तिरंगा यात्रा संपन्न हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *