Blog

तोरवा क्षेत्र तीन घरों में हुई चोरी,लाखों के जेवर और नगदी गायब

अज्ञात चोरों का आतंक

बिलासपुर । तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बंद मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी निखिलेश कुमार, जो रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग में एसजीटीएम पद पर कार्यरत हैं, अपने परिवार के साथ 22 मई को आंध्र प्रदेश गए थे। 25 मई को उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है। जब वे 28 मई को लौटे, तो पाया कि उनके मकान का मुख्य दरवाजा, ग्रिल और अंदर के कमरे का कुंडा टूटा हुआ था। चोर घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे कीमती जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान में सोने का हार, कंगन, चूड़ी, अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र, नाक की फूली, धागा, सोने का सिक्का, चांदी की पायल 10 तोला, और 20,000 नकद शामिल हैं। इसी दौरान पास ही रहने वाले  एसके. भट्टाचार्य और माइकल मिंज के घरों में भी चोरी हुई है। भट्टाचार्य के घर से 25,000 नगद, सोने-चांदी के जेवर और माइकल मिंज के घर से चांदी का एक गिलास चोरी हुआ है। तीनों चोरियों में कुल मिलाकर करीब 4 लाख रुपए की संपत्ति गायब बताई जा रही है।

*देवरीखुर्द में चोरी होने दहशत का माहौल*

एक साथ तीन बन्द मकानों मे।चोरी होने की घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में है।पड़ोसियों ने जब चोरी की घटना की जानकारी
मालिक को दी तब उनको पता चला और वे लोग अपने रिश्तेदारों को भेजकर घर का मुआयना कराए।उसके बाद बाहर से आने के बाद चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।

*देवरीखुर्द के लोग बोले,पुलिस की पेट्रोलिंग नाम मात्र की*

चोरी होने के बाद इस कदर दहशत बना हुआ है कि लोग बाहर जाने से कतरा रहे है।लोगो का कहना है कि अब किसके भरोसे घर को बन्द करके जाएंगे।पुलिस का काम रात में गश्त करना रहता है लेकिन नाम मात्र का गश्त पुलिस कर रही है।जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है।मोहल्ले वाले बोले, की घर को सूना  छोड़ना और ताला लगाकर जाना चोरों को न्योता देने के बराबर है।

वर्जन

पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अभय बैस
टीआई तोरवा थाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *