दिनदहाड़े युवती की चाक़ू से गोदकर की हत्या…SBI के पास आरोपी नें दिया घटना को अंजाम….मूकदर्शक बनकर घटना को देखते रहे लोग….

गौरेला:/ यहाँ शहर में एक दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया है। नकाबपोश एक युवक ने यहाँ सड़क पर ही युवती की सरेराह हत्या कर दी गई। कातिल युवक बाइक से पहुंचा हुआ था। नकाबपोश युवक ने सात से आठ बार हथियार से युवती पर वार किया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा हैं।
हत्या की यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां गौरेला के ग्राम झगराखाड़ निवासी 24 वर्षीय युवती रंजना यादव अपने ममेरे भाई के साथ स्कूटी में सवार होकर गौरेला आई थी जब वह गौरेला के स्टेट बैंक के पास आकर रूकी तभी आरोपी नकाबपोश युवक अपनी बाइक में आकर युवती के पास रुका और उससे मोबाइल की मांग की….

और अचानक युवती को गले से पकड़कर धारदार हथियार निकालकर ताबड़तोड़ इस पर हमला कर दिया जिससे युवती खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई!घटना स्थल गौरेला रेस्ट हाउस और स्टेट बैंक होने के नजदीक होने के कारण इस इलाके पर हमेशा भीड़भाड़ होती है,…


हैरानी की बात यह आरोपी युवक युवती पर लगातार हमला कर रहा था बाद में हथियार को रखकर थोड़ी देर वही रुका रहा लेकिन स्थानीय लोगों ने ना युवती को बचाने की कोशिश की ना ही आरोपी युवक को पकड़ने की!बहरहाल पुलिस ने बाइक सवार आरोपी युवक के बाइक नंबर को ट्रेस कर नाकेबंदी शुरू कर दी हैं और हत्यारे युवक को पकड़ने की कोशिश में जुट गई हैं!
बहुत ही दर्दनाक घटना है युवती के परिजन आ गए है पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी: श्याम सिदार (एसडीओ पुलिस गौरेला)
(जीपीएम संवाददाता – तापश शर्मा )