Blog

दिन दहाड़े बाइक सवार युवकों से लूटपाट और मारपीट

एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जहां तीन युवकों ने सरेराह दो युवकों से मारपीट कर उनसे नगद राशि और मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ितों की शिकायत पर कोनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सेमरी थाना रतनपुर निवासी अभिषेक पालेकर अपने मित्र बादल कौशिक के साथ मोटरसाइकिल CG10BD6544 से गोलबाजार, बिलासपुर डीजे का मास्केट लेने जा रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे वे बिरकोना रोड स्थित शासकीय शराब दुकान के सामने हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, जहां तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और जबरन शराब के लिए 1000 रुपए की मांग करने लगे। राशि देने से इंकार करने पर तीनों युवकों ने अभिषेक और बादल के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान अभिषेक की जेब में रखे 500 रुपए, एक मोटोरोला जी85 मोबाइल और दो जियो सिम वाले फोन छीन लिए गए।फिर आरोपी उन्हें झाड़ियों की ओर ले गए और वहीं शराब पीने लगे। तीनों युवकों ने एक-दूसरे को नंदू, नन्ना और बसंत नाम से पुकारते हुए पीड़ितों को जान से मारने
की धमकी दी और 5000 रुपए की फिरौती की मांग की। डर के कारण अभिषेक ने अपने चाचा रविकांत पालेकर से 5000 रुपए मंगवाकर बसंत द्वारा दिए गए स्कैनर के माध्यम से फोन पे के जरिये ट्रांजैक्शन कर दिया। वहीं बादल कौशिक के पिता से भी 3000 रुपए की मांग की गई थी। इस बीच बादल को एटीएम ले जाकर नकद निकलवाने की भी कोशिश की गई, लेकिन पैसा न निकलने पर वे वापस आ गए। घटना के दौरान डायल 112 की टीम मौके पर अचानक पहुंची, जिससे अफरा-तफरी मच गई और तीनों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नंदू नामक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि नन्ना और बसंत फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी नंदू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की पुष्टि करते हुए कोनी थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की जांच जारी है तथा घटना में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *