Blog

दुष्कृत्य और हत्या के विरोध में पेंड्रा में हुआ प्रदर्शन….विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के सदस्य एक स्वर मेंबोले हत्यारों को फांसी दो,माता-बहनों का अपमान नहीं सहेगा हिंदूस्तान…..

जीपीएम / कलकत्ता में ट्रेनी डॉक्टर स्वर्गीय मोमिथा देबोनाथ के साथ हुए दुष्कृत्य और हत्या के विरोध में पेंड्रा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के द्वारा दादा भयहरण हनुमान मंदिर से रैली निकालकर हत्यारों को फांसी दो, माता-बहनों का अपमान नहीं सहेगा हिंदूस्तान, मृत डॉक्टर को शीघ्र न्याय दिलाया जाए, नारा लगाते हुए दुर्गा चौक में दीप प्रज्ज्वलित कर डॉक्टर मोमिथा देबोनाथ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और हत्यारे को शीघ्र फांसी देने की मांग की गयी। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात दुर्गा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई। जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि हमारे समाज में स्त्रियों के ऊपर किसी भी तरह का अत्याचार को सहन नहीं किया जा सकता है। इस तरह की घटना चाहे कहीं भी हो निंदनीय है सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने कड़े कानून बनाने चाहिए ताकि समाज के बीच रहने वाले ऐसे अपराधियों में डर का माहौल पैदा हो। जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार ने कहा कि भारत में महिलाओं को माँ का दर्जा दिया गया है महिलाओं को पूजा जाता है आज जो अपराध बंगाल में हुआ इसकी जितना भी निंदा करें कम है ऐसे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर बीच चौक में खड़ा कर मौत की सजा देना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस प्रदर्शन में डाक्टर भारत त्रिपाठी के साथ आक्रोश में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमे स्वामी कृष्ण प्रपन्ना चार्य , विहिप जिला मंत्री सौरभ साहू,जिला सह मंत्री प्रकाश साहू,बजरंग दल ज़िला संयोजक सागर पटेल, ज़िला विद्यार्थी प्रमुख देवांश तिवारी,दुर्गा वाहिनी जिला सयोजिका वैशाली पाण्डेय,मीनू पांडेय,संतोषी साहू,आकांक्षा साहू,संतोषी गोस्वामी,पायल वैष्णव,दिव्या केशरी,संजना साहू,कशिश साहू, दीपाली साहू,रानी रजक, नीतू साहू, अंजू साहू, रानी यादव,श्रेया गुप्ता, रंजिता केशरी,
निधि राठौर,रिया राठौर ,गौरी राठौर,रेखा राठौर,सत्यम राठौर
निशा राठौर,अमन गुप्ता,राजा कश्यप,रतन विश्कर्मा,विमल मिश्रा प्रहलाद साहू,ब्रिजेश सोनी,नरेन्द्र केवट ,रमेश पाठकर,घनश्याम साहू,शुभम गुप्ता,शैलेश जायसवाल,अंकित साहू,सुजीत यादव ,हर्ष पटेल,श्रियांश सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *