दूसरी बरसात में कार के आधे चक्के पानी मे डूबे

बिलासपुर। शिवमंदिर शुभमविहार के सामने स्थित पॉस अपार्टमेंट जे पी हाईट्स होकर पूजा प्राइड जाने वाला मार्ग नाले में परिवर्तित हो गया हैं। आने जाने वाली कारो के आधे से ज्यादा चक्के पानी मे ही डूबे हैं। नामचीन हस्तियों के इस पॉस कालोनी का दुर्भाग्य हैं कि विगत आठ सालों से केवल सड़क, नाली, साफ सफाई, स्ट्रीट लाईट व पानी के निकास को छोड़कर सर्वसुविधा उपलब्ध हैं।जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, नगरनिगम आयुक्त के आश्वासन के बाद भी निर्माण सामग्रियों के फैलने दूषित जल का उचित निकास नही होने से में पानी सड़कर मच्छरों की फौज तैयार करने के साथ भूमि में नीचे जाकर पेयजल को दूषित कर रहा हैं। जिससे आने वाले बरसात के दिनों में मलेरिया, डायरिया जैसी गम्भीर बीमारियों की शिकायत बढ़ने वाली हैं।

जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय राजपूत, रश्मि अग्रवाल, सचिव मोहन अग्रवाल, सहसचिव अर्चना पांडेय, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष नेहा राजपूत, संरक्षक राजेश वर्मा, आर के पांडेय, डॉ अभिषेक शाह, डॉ निशांत शुक्ला, अरविंद छाबड़ा, विनोद जायसवाल, धर्मेंद्र पटेल तथा मोहल्ले निवासी गुणवंत पटेल, अनिल तिवारी, ईश्वर पटेल, सुषमा तिवारी,हेमंत भाई पटेल, बिट्टू शर्मा, जे एल भार्गव, लखमसी भाई पटेल, हृदयानन्द पांडेय, कर्षण भाई पटेल, अखिलानन्द पांडेय आदि सभी नागरिकों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि शिवमंदिर मार्ग, शुभमविहार में गणमान्य नागरिकों के अलावा कोचिंग करने वाली बहुत सारी विद्यार्थी बहनें को भी रात के अंधरे, टूटी फूटी सड़क व अपर्याप्त जलनिकासी से होने वाली समस्यायों के निराकरण हेतु तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील की हैं।