Blog

दो बच्चों की कुलर से चिपकने पर हुई मौत,माहौल हुआ गमगीन

– कुलर में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर दो बच्चों की चिपक कर मौत हो गई। मृतकों में 14 साल की बच्ची और 13 साल का बच्चा है।

बिलासपुर। गर्मी की छुट्टियां मनाने बड़ी मम्मी के यहां आए एक बच्ची और उसे बचाने के दौरान दूसरे बच्चे की भी कुलर के करेंट से चिपक कर मौत हो गई। पहले बच्ची ने कूलर चलाया और कुलर के करेंट में चिपक गई। उसे बचाने आया बच्चा भी चिपक गया और दोनों की जान चली गई। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी निवासी देवचरण जायसवाल रोजी मजदूरी करता है। उसके घर में उसकी पत्नी की बड़ी बहन की बेटी 14 वर्षीय जीतू जायसवाल गर्मी की छुट्टियां मनाने कवर्धा जिले के सिंगारपुर से आई हुई थी। देवचरण जायसवाल का भी 13 वर्षीय एक बेटा है जिसका नाम लक्की जायसवाल है।

रोज की तरह ही देवचरण रोजी मजदूरी करने अपनी पत्नी को लेकर गुरुवार को गया हुआ था। उसके घर में बच्चे अकेले थे। भीषण गर्मी की वजह से जब जीतू (14) ने कूलर चालू किया तो वह कुलर में प्रवाहित करंट में चिपक गई। उसे करेंट से चिपका देख उसे बचाने लक्की (13) भी दौड़ा। पर बटन बंद करने की बजाय उसने कुलर से चिपकी जीतू को पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया। जिसके चलते वह भी करेंट से चिपक गया। इस हादसे में दोनों बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।

घर के बाहर किराना दुकान चलाने वाले लड़की के चाचा राजू जायसवाल को घटना की जानकारी मिली। उसने घर जाकर बच्चों को दिखा और पुलिस को जानकारी दी। जिस पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत बता दिया। घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *