धारदार बटनदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार….आरोपी के गंभीर अपराध घटित करने से पूर्व ही पुलिस ने आरोपी से बटनदार चाकू किया बरामद
खासखबर रायपुर / संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन मे लोकसभा चुनाव के मददेनजर थाना क्षेत्र में अडडेबाजो एवं चाकू बाजो पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आज दिनांक 06.04. 2024 को जरिए टेलीफोन सूचना मिलने पर कि गोकूल अपार्टमेंट के पास अवंति विहार मे एक लडका उम्र करीबन 20-22 साल का अपने पास चाकू रखा है कि सूचना पर मौका
पहुंचकर आरोपी रितेश मिश्रा पिता स्व० डॉ० रजनीश मिश्रा उम्र 22 साल सा०- ग्राम- कोठी, पोस्ट- खौर, थाना- बिछिया, जिला- रीवा मध्यप्रदेश के कब्जे एक स्टील का धारदार बटनदार चाकू गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन मे प्र०आर०- 1538 अखिलेश मिश्रा एवं पेट्रोलिंग आर0- 2454 मुरली यादव, आर०- 2157 अखिलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।