Blog

नकबजनी करने वाले आदतन आरोपी को तीन प्रकरणो मे किया गया गिरफ्तार…..आरोपी एवं अपचारी बालक से चोरी के तीन मामलो मे लगभग दो लाख रूपये का मशरूका बरामद…

खासखबर रायपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं ASP लखन पटले तथा CSP केशरीनंदन नायक के दिशा निर्देश मे थाना खम्हारडीह रायपुर के अपराध क्र०- 23/2024 धारा- 457, 380 भादवि के प्रकरण मे अज्ञात आरोपी की पता साजी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सतनाम चौक खम्हारडीह का रहने वाला राहुल कुर्रे चोरी का सामान बेचने ग्राहक ढूंढ रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के मौका पहुंचकर संदेही राहुल कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु थाना लाया गया। थाना में पूछताछ पर अपने दोस्त अपचारी बालक के साथ मिलकर 2-3 माह पूर्व हार्डवेयर दुकान से नल (टोटी) चोरी किये थे तथा होली के पहले ओम इलेक्ट्रीकल्स से बिजली वायर 17 बंडल एवं एवं होली के बाद निमार्णाधीन भवन के मकान कमरा से ड्रील मशीन 03 नग चोरी कर आपस में बांट लेना और ग्राहक न मिलने से अपने घर मे छिपा कर रखना बताया। उक्त बिजली वायर 17 बंडल एवं ड्रील मशीन 03 नग थाना के अपराध क्र0- 166/2024 एवं 167/2024 धारा 457, 380 भादवि मे चोरी गए मशरूका का होना पाये जाने से राहुल उर्फ विकास कुर्रे पिता सोनू कुर्रे उम्र 18 साल 06 माह सा०- सतनाम चौक खम्हारडीह से तथा अपचारी बालक सा०- बीएसयूपी कालोनी कचना से पृथक-पृथक दोनो से बरामद कर गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी एवं अपचारी बालक का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण मे बरामद सामान की कुल कीमती 190000/- रूपये है।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन में स.उ.नि श्रीराम वर्मा, स.उ.नि. भगवान यादव, प्र.आर. 1684 सचिन पाण्डेय एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *