नगर निगम के विस्थापन कार्य के दौरान बिजली कर्मचारी से मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार….JCB में भी तोड़फोड़ कर पहुंचाया शासकीय कार्य में बाधा….
थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
आरोपियों को गिरफ्तार कर किया जा रहा है अग्रिम कार्यवाही
प्रकरण में अन्य आरोपी हैं फरार, जिनकी तलाश जारी है
बिलासपुर/ प्रार्थी सुरेश बरुवा कार्यपालन अभियंता नगर निगम बिलासपुर का आज दिनांक 26/06/24 को रिर्पोट दर्ज कराया कि संजय नगर चांटीडीह से आज दिनांक को अशोक नगर में व्यवस्थापन का कार्य किया जा रहा था, जिससे बिजली विभाग के कर्मचारी को बुलाकर लाइन को बंद कराया जा रहा था। इसी बीच चंद्र प्रकाश तिवारी एवम् उसका लड़का गेविस तिवारी अपने अन्य साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए आए और लाइन मेन जागेश्वर साहू को लाइन बंद करने वाले तुम कौन होते हो कहते हुए हाथ मुक्का लकड़ी के बत्ता से मारपीट कर चोंट पहुंचाए और नगर निगम के विस्थापन कार्य में लगे जेसीबी क्रमांक CG 04 L2448 को भी तोड़फोड़ कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किए हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता तो देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी चंद्रकुमार तिवारी पिता स्व देवी प्रसाद तिवारी उम्र 55 वर्ष और गेविश प्रसाद तिवारी पिता चंद्रकुमार तिवारी उम्र 28 वर्ष
दोनों निवासी संजय नगर चांटीडीह, सरकण्डा को पकड़ा गया है। अन्य की पता तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।