Blog

नगर मे निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली….

नगर को स्वच्छ रखने दिया संदेश

डूमरकछार/मनेन्द्रगढ़ –
नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झरिया के मार्गदर्शन निर्देशन पर उपयंत्री शिवराम इंडपाचे के देखरेख मे स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत लोगो मे जागरूकता लाने के लिए नगर मे आज 9 जुलाई को जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न वार्डो मे भ्रमण किया गया। रैली के दौरान क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए आम नागरिकों से अपील की गयी। साथ ही क्षेत्र के आमजनो से आह्वान किया गया कि स्वच्छता बनाए रखें। कूडा कचरा यहां वहां न फेंके।नीले रंग के डस्टबिन में सुखा कचरा, हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा डाले। निकाय द्वारा निर्धारित स्थानों पर रखे ट्विन बिनों का उपयोग करें कचरा ट्विनबिन मे ही डालने की अपील की गयी ।

“एक पेड़ मां के नाम”अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

निकाय अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियो,परिषद के कर्मचारियों तथा नगर के युवा युवक्तियों ,छात्र -छात्राओं के द्वारा मुख्य मार्गो के अगल-बगल,धार्मिक स्थल के समीप व अन्य कई स्थानो पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत गुलमोहर, आम,जामुन,नींबू,कटहल,सीताफल,सहजन, काजू,अमरूद, करउंदा के पौधौ का वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि,परिषद के कर्मचारी धीरेंद्र सिंह,अखिलेश सिंह परिहार,तीरथ पनिका,पंकज चतुर्वेदी,गौरव महाता, हरीश सिंह, दीपक साह, विवेक मिश्रा, एजाज अहमद, मुन्नापाल, प्रवीण शर्मा, विपिन दुबे, पंकज चतुर्वेदी, सफाई मित्र सूरज,चंदन, शनि, राजश्री, सकुन संधान ट्रस्ट के डॉ. राकेश रंजन शुक्ला, जय प्रकाश रवि, तथा अशोक वर्मा समेत नगर के अन्य कई नागरिकों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *