नशे में वाहन चलाकर 4 लोगों की मौत के मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई
गैर इरादतन हत्या का प्रकरण, दर्ज कर आरोपी को भेजा गया जेल
बिलासपुर।जीपीएम।पेंड्रा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में थाना पेंड्रा पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही करते हुए आरोपी स्नेहिल गुप्ता निवासी मरवाही को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) सहित अन्य गैर जमानतीय धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।घटना दिनांक को आरोपी स्नेहिल गुप्ता अपनी माता वंदना गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड काले रंग की ब्रेज़ा कार से शराब पीकर पेंड्रा से ग्राम सेवरा की ओर तेज गति से वाहन चलाते हुए जा रहा था। नशे की हालत में यह जानते हुए कि कोई हादसा हो सकता है तथा किसी की जान जा सकती है, फिर भी तेज वाहन चलाते हुए उसने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिस कारण चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना पेंड्रा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।