Blog

नाबालिक पीड़िता से छेड़छाड़ कर करता था परेशान….2 वर्ष पूर्व भी गलत नियत से किया था किया था छेड़छाड़….आदतन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…..

नाबालिक पीड़िता से सबंधित अपराध पर थाना कबीर नगर
की द्रुत कार्यवाही!,अपराध पंजीबद्ध होने के कुछ ही घंटे में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

●आरोपी पूर्व में 307,384,ipc
और 25,27 आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध में जा चुका है
जेल,जिला रायपुर के थाना कबीर
   नगर,अमानाका, सरस्वती नगर,
   खरोरा, में हत्या का
   प्रयास, उद्यापन,शराब पीने के
   लिए पैसे मांग कर मार पीट
  और गाली गलौज कर मारपीट
   और आर्म्स एक्ट सहित कुल
  *04 से 05 मामले* आरोपी के
    विरुद्ध है पंजीबद्ध।


खासखबर रायपुर / पुलिस ने बताया की  नाबालिक पीड़िता की माँ के द्वारा थाना कबीर नगर में आरोपी नीतेश गोंड के खिलाफ अपनी नाबालिक पुत्री को गलत नियत से छेड़छाड़ करने से प्रार्थिया द्वारा विरोध करने पर प्रार्थिया और उसकी नाबालिक पुत्री को गाली गलौज करने और इस से 2 साल पुर्व भी ऐसे हरकत करने और समझाइश देने के बाद भी आरोपी के आदत में सुधार नहीं होने से आरोपी नीतेश गोंड के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी.जिस पर थाना कबीर नगर में छेड़-छाड़ और पाॅक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. मामला अत्यंत संवेदनशील होने और नाबालिक बालिका से संबंधित अपराध होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा आरोपी  की तत्काल  पतासाजी कर गिरफ्तार कर प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते  और नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा(IPS) के कुशल मार्गदर्शन में तथा टी आई रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना की छोटी छोटी टीम बनाकर आरोपी के घर और उसके दोस्तों के घर के आसपास सतत निगरानी रखी गई और आरोपी के घर की घेरा बंदी कर दबिश दिया जहां पर आरोपी के द्वारा अंदर से दरवाजा को ढक कर दरवाज़ा को अंदर से धक्का देकर रखा था जिसे काफी मशक्कत के बाद खुलवाया गया तब आरोपी पुलिस से वाद विवाद करते हुए भागने की कोशिश करने लगा किन्तु आरोपी को दौड़ा कर पकड़ा गया जिस से आरोपी के परिजन भी विवाद करने पर उतारू हो गए किन्तु आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया.
विशेष योगदान:- टी आई  रविंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर,स0उ0नि0 भागूलाल भोई,म0प्र0आर0 वंदना,म0आर0 शारदा,पीलेश्वर,रोशन,मनहरन, टिकेश्वर,संतोष वर्मा और अन्य स्टाफ शामिल रहे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *