नाबालिक बालिका का रास्ता रोककर गाली गलौच कर छेडछाड करने वाले आरोपियो को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार….
*आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल जप्त किया*
*चकरभाठा पुलिस ने 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पेश किया गया*
खासखबर बिलासपुर / दिनांक 24.03.2024 को नबालिक बालिका मार्केट दुध लेने पैदल जा रही थी उसी समय शुभम मोटर सायकल से अपने साथी के साथ नबालिक बालिका के पास आये और रास्ता रोककर गाली गलौच कर छेडछाड कर आरोपी वहा से फरार हो गये पीडिता द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना चकरभाठा मे अपराध क्रमांक 123/2024 धारा 354,354(क),294,341,34 भादवि 8,12 पाक्सो एक्ट कायम कर मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह , अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार, एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेश सिंह को अवगत कराया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार हरसंभव प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांक 29.03.2024 को दोनो आरोपी 1. शुभम वर्मा उर्फ सोनू पिता अभिमन्यु वर्मा उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा 2. शिवम उर्फ बिट्टू श्रीवास पिता घासीराम श्रीवास उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा मोटर सायकल से चकरभाठा मार्केट मे घुमते दिखाई दिये जिन्हे थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है…उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सउनि भुनेश साहू, आर. त्रिलोक सिंह, सतपुरन जांगडे, विनोद कुमार सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।