Blog
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी मनीष सूर्यवंशी गिरफ्तार, पांच घंटे में पुलिस की कार्रवाई

शादी का झांसा देकर महीनों तक करता रहा शोषण, कोनी थाना पुलिस ने भेजा जेल
बिलासपुर । कोनी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर महीनों तक बहलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी मनीष सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने 26 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी मनीष सूर्यवंशी ने 1 जनवरी से 25 मई तक उसे बहला-फुसलाकर भगाया और इस दौरान कई बार उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश करते हुए उसे बिरकोना से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।